Students of class VI C presented an assembly on World Hindi Day"
January 05, 2024
हिंदी हमारी मातृभाषा है और साथ ही दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा भी है । चूंकि हर साल 10 जनवरी “विश्व हिंदी दिवस“ के रूप में मनाया जाता है, इसलिए सागर पब्लिक स्कूल, रोहित नगर के कक्षा 6 'स' के छात्रों ने उसी पर एक मनोरंजक कक्षा सभा प्रस्तुत की। हिंदी के विशाल साहित्य और उसके सृजन के बारे में छात्रों द्वारा जानकारी दी गई । छात्रों ने विभिन्न कवि और कवियित्रियों की कविताओं के माध्यम से रोचक पूर्ण प्रस्तुति दी । भारत में एवं संपूर्ण विश्व में हिंदी के बढ़ते योगदान और उसकी लोकप्रियता के बारे में भी छात्रों द्वारा रोचक जानकारियां प्रदान की गई